• Transactions & Dealings >> Interest & Insurance

    Question ID: 149967Country: India

    Title: मुझु L.I.C. के बारे में पूछना है, क्या insurance करवाना ठीक है?

    Question: मुझु L.I.C. के बारे में पूछना है, क्या insurance करवाना ठीक है किसी भी तरह का या ये कि किसी के हालात खराब हों कोई मजबूरी जैसे घर के मुखिया की सेहत खराब रहती हो और वो अपनी बीवी बच्चों की खातिर insurance करवाना चाहे ताकि बीवी बच्चों को अच्छी ज़िन्दगी मिल सके मजबूरी ये हो कि उनका कोई और जरिया न हो और खासकर बचिच्यों का साथ हो !आप हज़रात की राय चाहिये!

    Answer ID: 149967

    Bismillah hir-Rahman nir-Rahim !

    Fatwa ID: 753-627/H=06/1438

    एल आई सी (LIC) सूद व किमार पर मुश्तमिल होती है और इन दोनों का हराम होना क़ुरआने करीम में बिल्कुल वाज़ेह है;इस लिये इनका मजमूआ (LIC) भी हराम है। बीवी बच्चों को अच्छी ज़िन्दगी मिलने की सूरत यह है कि हर काम में सुन्नत पर अमल करने की कोशिश करें,ह़लाल कमाऐं और इसराफ तबज़ीर (फुज़ूल खर्ची) से अपने और अपने घर वालों को बचायें, अल्लाह पाक को राज़ी रखने की हर ह़ाल में फिक्र रखें, इन-शा-अल्लाह खुश्गवार ज़िन्दगी गुज़रेगी।

    Allah (Subhana Wa Ta'ala) knows Best

    Darul Ifta,

    Darul Uloom Deoband, India