• Faiths & Beliefs >> Innovations & Customs

    Question ID: 165761Country: INDIA

    Title: कबर के ऊपर फूल रखना

    Question: क्या कबर के ऊपर फूल रख सकते हैं या नही? कोई हवाला भी दीजिए।

    Answer ID: 165761

    Bismillah hir-Rahman nir-Rahim !

    Fatwa ID: 164-103/B=02/1440
    क़ब्र पर फूल रखना, अगरबत्ती जलाना बेसूद है। इसकी खुशबू मय्यित को नहीं पहुंचती। असल तो उसके नेक आमाल हैं जिस से उसकी क़ब्र में खुशबू और अमन व सकून हासिल होगा। क़ब्र पर फूल चढ़ाना यह ग़ैरों का तरीक़ा है, नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से या सहाबा ए किराम से या ताबेईन से अइम्मा ए किराम से यह अमल साबित नहीं। हम जिस क़दर उनको ज़्यादा से ज़्यादा ईसाले सवाब करते रहें उनकी रूहें खुश होंगी। क़ब्र पर फूल रखने से मय्यित कि रूहें खुश नहीं होंगी। और दुआऐ मग़फिरत करते रहें। यह चीज़ उनके काम आऐगी।

    Allah (Subhana Wa Ta'ala) knows Best

    Darul Ifta,

    Darul Uloom Deoband, India